
सिंगरौली, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढन में शराब के अवैध संग्रहण और विक्रय के मामले में एक महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुखबिर से कल मिली सूचना के बाद आबकारी टीम ने जिले के वैढन थाना क्षेत्र के सिद्धी खुर्द निवासी जीत कुमारी शाह के घर की तलाशी ली। इस तलाशी में मौके से 26 केन पावर 10000 बियर और 22 पाव प्लेन देसी मदिरा मिली, जिसे जप्त कर लिया गया। जप्त 16.96 बल्क लीटर अवैध शराब का मूल्य चार हजार 920 रुपए है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
