नवभारत न्यूज छिंदवाड़ा/सौंसर 18 मार्च-जिला पांढुर्णा मे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष शांतिपूर्वक कराये जाने हेतू कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन मे आगामी लोकसभा ा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अंतर्राज्यीय सीमा (महाराष्ट्र राज्य) से लगे हुए चेकिंग नाकों पर लगे चेकिंग दलों को जिला पांढुर्णा की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों को चेक कर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के व्दारा ब्रीफ्रिग कर चेकिंग पर रवाना किया गया. आज थाना लोधीखेडा क्षेत्र अंतर्गत अंतर्राज्यीय नाका सतनूर बैरियर परिवहन चेकिंग नाका पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 18,05,790 रुपए जप्त किए गए हैं जिसमें वाहन क्रमांक एमपी 28 बी 8493 से 18,05,790 रुपये जप्त किए गए हैं. उक्त कार्यवाही एसडीएम सौंसर सिध्दार्थ पटेल एवं एसडीओपी सौंसर डीव्हीएस नागर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी लोधीखेडा जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना लोधीखेडा जिला पांढुर्णा से आर चंद्र किशोर रघुवंशी, आर 319 सियालाल उइके, आर 328 रोहित, आर. 642 संदीप एवं एसएसटी निगरानी टीम व्दारा सराहनीय कार्य किया गया. जिला कलेक्टर पांढुर्णा एवं पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा व्दारा जिले का भ्रमण कर अंतर्राज्यीय सीमा (महाराष्ट्र राज्य) से लगे हुए चेकिंग नाकों का निरीक्षण कर चेकिंग मे लगे बल को सख्ती से चेकिंग कर चुनाव आचार संहिता का पालन किये जाने की हिदायत दी गयी.
——————————————