अवैध हथियार बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

मनावर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार द्वारा शुक्रवार को मनावर पुलिस थाने पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा बताया गया कि अवैध हथियार निर्माण करने वाले आरोपी पप्पू पिता मेहरसिंह सिकलीगर उम्र 37 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर तहसील मनावर को अवैध हथियार व औजारों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

थाना प्रभारी मनावर उनि राहुल चौहान के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर में पप्पुसिंह सिकलीगर अपने मकान के पीछे बनी एक टापरी में अवैध फायर आर्म्स बनाने एवं हथियारों की तस्करी के कार्य में सम्मिलित है। जिस पर से अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अंकित सोनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना मनावर उनि राहुल चौहान व चौकी प्रभारी बाकानेर उनि अश्विन चौहान द्वारा आरोपी पप्पुसिंह के मकान के यहाँ धर पक? कर पीछे बनी टापरी से 4 अवैध आग्नेय शस्त्र 12 बोर देशी कट्टे, 5 देशी पिस्टल, 2 बारह बोर जिन्दा कारतूस 1 अधबनी देशी पिस्टल, कट्टे बनाने के प्रकरण सहित आरोपी पप्पु सिकलीगर को गिरफ्तार कर थाना मनावर में अपराध क्रमांक 560/24 धारा 25.27, 25(1-्र्र)1413 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

अपराधी के पास से जप्त किए गए हथियारों के कुल कीमत अवैध बारह बोर देशी कट्टे किमती 20,000 रुपये, अवैध देशी पिस्टल किमती 150000 किमती, अधबनी देशी पिस्टल 15000 व 2 बारह बोर जिन्दा कारतूस किमती 1000, हथियार बनाने की औजार किमती 50000 रुपये, कूल कीमत 2,36,000/- रुपये थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि राजेश हाडा, धीरज ठाकुर ,जितेंद्र, सुरेश भोंसले, अजय, राकेश, सुनील, निहाल सिंह, नाहर, पवन आदि का योगदान रहा।

Next Post

छत्तीसगढ में एनसीआर की तर्ज पर एससीआर का गठन, सीतारमण से किया आर्थिक सहायता का आग्रह

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने शनिवार को यहां बजट पूर्व बैठक में कहा कि राज्य में एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन(एससीआर) के गठन की आवश्यकता पर बल […]

You May Like