जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पुलिस कस्टडी से एक आरोपी इलाज के दौरान हथकड़ी खोलकर फरार हो गया, मेडिकल अस्पताल में इतनी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद भी आरोपी कैसे फरार हो गया, चैनल गेट बंद है और जगह-जगह पर सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसर मौजूद रहते हैं साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहा। इसके बाद भी आरोपी पुलिस की कस्टडी से मौका देखकर फरार हो गया। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गढ़ा थाने में शिकायत दर्ज कराया और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है,। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी संतु और से छोटू भूमिया पिता परमलाल भूमिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम राखी थाना स्लीमानाबाद जिला कटनी का निवासी था जो जिला जेल कटनी में 498 ए 304 बी,34,3/4 दहेज प्रतिषेध बंदी था जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे कटनी से जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया था। आरोपी के फरार होने के बाद सुरक्षा में लगाए हुए पुलिसकर्मियों प्रधान आरक्षक दिनेश रजक आरक्षक अमित सिंह आरक्षक जयंत कोरी आरक्षक राजेश को निलंबित कर दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
You May Like
-
5 months ago
200 रुपए मांगने की बात पर उतारा था मौत के घाट
-
5 months ago
नर्मदापुरम शहर में जल प्रलय, अधिकारी मौके पर पहुंचे