पहले चरण के लिए नामांकनपत्र दाखिले का कार्य 27 मार्च को हो जाएगा पूर्ण

भोपाल, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छह संसदीय क्षेत्रों में नामांकनपत्र दाखिले का कार्य बुधवार को पूरा हो जाएगा।

पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा। अधिसूचना 20 मार्च को जारी होने के साथ नामांकनपत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हुआ था, जो बुधवार को संपन्न हो जाएगा। छिंदवाड़ा में आज कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ नामांकनपत्र भरेंगे और इस दौरान वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इन छह लोकसभा क्षेत्रों में 28 मार्च को नामांकनपत्रों की जांच होगी। नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीट हैं। पहले चरण में छह सीटों पर चुनाव हो रहा है, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में क्रमश: सात और आठ-आठ सीटों पर मतदान 26 अप्रैल, सात मई और तेरह मई को होगा।

दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल संसदीय क्षेत्रों में चुनाव होगा और 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकनपत्र दाखिले का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

Next Post

नशे और रफ्तार से होली हुयी बदरंग, 24 मरे

Tue Mar 26 , 2024
लखनऊ (वार्ता) रंगों के त्योहार होली में सोमवार को अलग अलग सड़क हादसों में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी वहीं नशेबाजी के चलते हुये विवाद में एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सड़क हादसों में मिर्जापुर में […]

You May Like