देशभर में अलग पहचान बनायेगा मप्र का सबसे बड़ा फ्लाईओवर

 भोपाल से जबलपुर पहुंचे प्रमुख सचिव लोक निर्माण ने लिया जायजा, अक्टूबर तक निर्माण पूरा करने निर्देश

जबलपुर: दमोहनाका से मदनमहल तक बन रहे प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर   निर्माण कार्य का मंगलवार को प्रमुख सचिव लोक निर्माण डी पी आहुजा ने  निरीक्षण किया । इस मौके पर श्री आहूजा ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की। इसे अक्टूबर तक पूरा करने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने केवल स्टे ब्रिज के निर्माण में अपनाई जा रही तकनीक को एक मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि जबलपुर में बन रहा फ्लाईओवर गुणवत्ता और तकनीकी के लिये देश भर में जाना जायेगा। उन्होंने दमोहनाका चौक पर फ्लाईओव्हर एक्स्टेंशन के सेगमेंट निर्माण के निरीक्षण दौरान कांट्रेक्टर को वर्क प्लान के मुताबिक निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये एवं विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने कहा।
ढाई से तीन घंटे चला निरीक्षण
प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री आहूजा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने   भोपाल से जबलपुर पहुँचे थे। ढाई से तीन घण्टे तक चले निरीक्षण के दौरान उन्होंने फ्लाई ओव्हर के मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर बन रहे केवल स्टे ब्रिज का जायजा भी लिया और इसके तकनीकी पहलुओं को जाना। इसके साथ ही फ्लाईओव्हर के दमोहनाका एक्स्टेंशन के कार्य का भी उन्होंने निरीक्षण किया ।     इस फ्लाईओव्हर के दमोहनाका से मदनमहल तक के हिस्से का 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है । जबकि दमोहनाका एक्स्टेंशन का 50 फीसदी निर्माण कार्य कम्प्लीट हो गया है।
 देश का सबसे लंबा केवर स्टे ब्रिज होगा
प्रमुख सचिव को बताया गया कि मदनमहल रेलवे स्टेशन पर फ्लाई ओवर के निर्माणाधीन 385.5 मीटर लंबे केवल स्टे ब्रिज का 193.5 मीटर हिस्सा रेलवे लाइन के ऊपर बनाया जा रहा है। रेलवे लाइन के ऊपर देश का सबसे लंबा केवल स्टे ब्रिज होगा। इसका लगभग 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।  प्रमुख सचिव के फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री गोपाल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह, कार्यपालन प्रदीप पड़वार, परियोजना यंत्री निर्मल श्रीवास्तव आदि   मौजूद थे ।

Next Post

रांझी से 200 अतिक्रमण हटे

Wed May 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 40 ठेले -टपरे सहित 2 वाहन जब्त, 20 हजार का स्पॉट फाइन जबलपुर: नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें मुख्य तौर पर लोगों को समझाइश भी दी जा रही है […]

You May Like