पूजा हेगड़े ने एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूरी की

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा हेगड़े ने अपनी आने वाली एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ की शूटिंग पूरी कर ली है।

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े, जिनका 2024 का कैलेंडर काफी रोमांचक और व्यस्त है।
पूजा हेगड़ ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर ‘देवा’ की शूटिंग पूरी कर ली है।
रॉय कपूर फिल्म्स और ज़ी स्टूडियो द्वारा निर्मित इस फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ शाहिद कपूर भी हैं।

शूटिंग पूरी होने के बाद पूजा ने निर्देशक रोशन एंड्रयूज और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर तथा क्रू के साथ मिलकर केक काटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया।

इससे पहले, पूजा ने फिल्म ‘सूर्या 44’ के लिए सुंदर अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक शूटिंग शेड्यूल भी पूरा किया था, जिसमें वह प्रसिद्ध अभिनेता सूर्या के साथ अभिनय कर रही हैं।

‘देवा’ अब पोस्ट-प्रोडक्शन में है, और फैंस इस रोमांचक एक्शन से भरपूर फिल्म में पूजा हेगड़े के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देवा और सूर्या 44 के अलावा पूजा हेगड़े नाडियाडवाला ग्रैंडसन की सनकी और कुछ अघोषित प्रोजेक्ट्स में भी नजर आएंगी।

Next Post

उड़द के थोक भावों में तीन प्रतशित तक की नरमी, खरीफ की बुआई का रकबा ऊंचा

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) सरकार ने बुधवार को कहा कि उपभोक्ता मामलों के विभाग की ओर से उठाए गए कदमों के परिणामस्वरूप उड़द के बाजार-भाव में कमी आ गई है साथ ही खरीफ फसलों की बुवाई के मौजूदा […]

You May Like

मनोरंजन