छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान का टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

बच्चों का चहेता सुपरहीरो छोटा भीम टीवी के बाद अब बड़े परदे पर नजर आएगा।
फिल्म का नाम ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ है।

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुये लिखा, ढ़ोलकपुर को बचाने में दमयान के खिलाफ लड़ाई में भीम की गैंग को जॉइन करें।

टीजर की शुरुआत वॉइस ओवर से होती है।

ढ़ोलकपुर को दिखाते हुए आवाज आती है कि इस शांति और प्यार भरे ढ़ोलकरपुर राज्य पर कुछ बुरे लोगों की नजर पड़ गई है।
इसके बाद ढोलकपुर की शांति तबाही में बदल जाती है।
सभी का मानना है कि अब केवल एक ही जाबाज है, जो ढोलकपुर को बचा सकता है।
टीजर में सभी किरदारों की एंट्री होती है।
फिल्म में अनुपम खेर गुरु शंभु का किरदार निभाते नजर आएंगे।
भीम गुरु शंभू और उनकी टीम की मदद से बुराई से लड़ता है।

इस फिल्म में यज्ञ भसीन, अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, आश्रय मिश्रा और सुरभि तिवारी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।

राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और मेघा चिलका द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान को नीरज विक्रम ने लिखा है।
वहीं भरत लक्ष्मीपति के साथ श्रीनिवास चिलकलापुडी द्वारा को-प्रोड्यूस किया गया है।
यह फिल्म 24 मई 2024 को रिलीज होगी।

Next Post

अक्षरा सिंह का होली स्पेशल गाना फलनवा के बेटा रिलीज

Fri Mar 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री-गायिका अक्षरा सिंह का होली स्पेशल गाना फलनवा के बेटा रिलीज हो गया है। अक्षरा सिंह का होली गीत फलनवा के बेटा,उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। इस गाने […]

You May Like

मनोरंजन