ग्वालियर से भोपाल आया 12 क्विंटल मावा ज़प्त

ग्वालियर: ग्वालियर से भोपाल आया 12 क्विंटल मावा ज़प्त किया गया है। लावारिस हालत में मावा ज़प्त किया गया है। जांच के लिए सुबह 5 बजे सैंपल लिए गए। शादी के सीजन में मावा की खपत को पूरा करने 40 क्विंटल मावा भोपाल भेजा गया था।मंगलवार-बुधवार की रात ट्रेन से भोपाल भेजा गया था।

इसमें से 12 क्विंटल मावा को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बजरिया स्थित जीबी कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने ज़प्त किया गया।

Next Post

शताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए ग्वालियर में होंगे दो बेस किचन

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने अब तीन प्रीमियम लक्जरी ट्रेनों के लिए दो बेस किचन कर दिया है। पहले एक ही परिसर में शताब्दी, भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस के […]

You May Like