चेन्नई, 09 जुलाई (वार्ता) तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर मंगलवार को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है।
सत्तारूढ़ द्रमुक और पीएमके के बीच कांटे की टक्कर होने का अनुमान है, हालांकि इस उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसमें एनटीके दूसरी पार्टी होगी।
मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये हैं और सुरक्षा के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किये गये हैं।
मतदान 276 बूथों पर होगा, जिनमें से 44 को संवेदनशील माना गया है और इन बूथों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की जाएगी।
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है और उपचुनाव में 1,000 से अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे कल सुबह उच्च सुरक्षा वाले स्ट्रांग रूम से मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा।
मतगणना 13 जुलाई को होगी और चुनाव प्रक्रिया 15 जुलाई को पूरी होगी। जिला प्रशासन ने उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए पूरे विल्लुपुरम जिले में आठ से 10 जुलाई तक तीन दिनों के लिए और 13 जुलाई (मतगणना के दिन) को शुष्क दिवस घोषित किया है।
इन सीटों पर सत्तारूढ़ द्रमुक, पीएमके और एनटीके सहित कुल 29 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चुनाव में सत्तारूढ़ द्रमुक नीत मोर्चे, भाजपा नीत गठबंधन और एनटीके के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा, क्योंकि मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक और उसकी सहयोगी डीएमडीके ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है और आरोप लगाया है कि चुनाव स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से नहीं होंगे।
मुख्य मुकाबला डीएमके के अन्नियूर शिवा और भाजपा की सहयोगी पीएमके उम्मीदवार सी. अंबुमणि के बीच होगा। एनटीके की डॉ अनुराधा मैदान में अन्य मुख्य उम्मीदवार हैं, जबकि बाकी निर्दलीय हैं।
डीएमके के गढ़ विल्लुपुरम जिले की विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव मौजूदा डीएमके विधायक एन.पुघाझेंडी, जो जिले में पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं, की मृत्यु के बाद कराया जा रहा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम.के.स्टालिन द्वारा एक चुनाव प्रचार सभा को संबोधित करने के बाद वापस लौटने पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित होने के बाद अप्रैल में उनका निधन हो गया था।