फ़िल्म सिकंदर के गाना हम आपके बिना का टीजर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान ख़ान और रश्मिका मन्दाना स्टारर फ़िल्म सिकंदर के गाना हम आपके बिना का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है।

फ़िल्म सिकंदर जैसे-जैसे रिलीज़ के करीब आ रही है, वैसे-वैसे एक्साइटमेंट भी ऊंचाई पर पहुंच रहा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म की रोमांटिक झलक पेश ‘हम आपके बिना’ गाने के साथ पेश की है। गाने का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है, जबकि पूरा गाना आज शाम चार बजे रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर टीज़र शेयर करते हुए लिखा,मोहब्बत जो वक्त से परे है! #हमआपकेबिना सांगआज 4 बजे होगा आउट!

गाना ‘हम आपके बिना’ को अरिजीत सिंह ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है। इसका संगीत प्रीतम ने तैयार किया है और इसके बोल समीर ने लिखे हैं। फिल्म सिकंदर का निर्देशन ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है और फ़िल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।सिकंदर’, 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।

Next Post

प्राइम वीडियो ने 'दुपहिया' सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा की

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो ने लोकप्रिय हिंदी सीरीज ‘दुपहिया’ का दूसरा सीजन बनाने की घोषणा की है। प्राइम वीडियो के प्रमुख निखिल माधोक ने बताया कि दुपहिया सीरिज का दूसरा सीजन बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो […]

You May Like

मनोरंजन