मध्य मेक्सिको के बार पर सशस्त्र हमले में 6 की मौत

मेक्सिको सिटी, 12 नवंबर (वार्ता) मध्य मेक्सिको के कुआउतित्लान इज़्काली नगरपालिका के एक बार में रविवार रात हुए एक सशस्त्र हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को दी।

नगरपालिका सरकार ने एक बयान में कहा कि सैन फ्रांसिस्को टेपोजाको शहर में स्थित बार “ब्लिंग ब्लिंग” पर हमला एक अलग घटना है और नगरपालिका में ऐसा कोई अन्य मिसाल नहीं है।

बयान में कहा गया कि “रविवार की रात सैन फ्रांसिस्को टेपोजाको शहर में हुई खेदजनक घटना को ध्यान में रखते हुए, कुआउतित्लान इज़्काली नगरपालिका सरकार ने कहा है कि वह मेक्सिको राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय, संघीय सरकार और मेक्सिको राज्य की सरकार के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रही है ताकि संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा किया जा सके और नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी दी जा सके।”

यह हमला मध्य क्वेरेटारो राज्य में इसी प्रकार की एक घटना के 24 घंटे बाद हुआ है, जिसमें एक सशस्त्र समूह ने एक बार पर हमला किया था, जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए थे और 13 अन्य घायल हो गए थे।

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पुष्टि किया कि क्वेरेटारो में हुए हमले के सिलसिले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

Next Post

नेतन्याहू के सलाहकार से मिले ट्रंप, मध्य पूर्व पर चर्चा

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, 12 नवंबर (वार्ता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्य पूर्व संकट और इस मामले पर भविष्य में अमेरिकी कार्रवाइयों पर चर्चा करने के लिए इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सलाहकार रॉन डर्मर से मुलाकात […]

You May Like