संसद भवन पर हमले के शहीदों को मोदी की श्रद्धांजलि

संसद भवन पर हमले के शहीदों को मोदी की श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद भवन पर आज के ही दिन आतंकवादी हमले के समय भवन की सुरक्षा-व्यवस्था की रक्षा का कर्तव्य निभाते हुए वीरगति को प्राप्त जवानों को शहीदों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री मोदी ने संविधान सदन (पुराने संसद भवन) की दीवार पर लगे इन शहीदों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी तथा शहीदों के परिजन उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “वर्ष 2001 के संसद हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका बलिदान हमारे देश को सदैव प्रेरणा देगा। हम उनके साहस और समर्पण के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।”

याद रहे कि 13 दिसंबर, 2001 को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े आतंकवादियों के हमले में संसद भवन परिसर में तैनात दिल्ली पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक जगदीश, मतबर, कमलेश कुमारी, नानक चंद और रामपाल, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, बिजेंद्र सिंह और घनश्याम शहीद हो गये थे तथा सीपीडब्ल्यूडी के माली देशराज की मौत हो गयी थी।

Next Post

विपक्ष ने न्यायमूर्ति शेखर यादव के खिलाफ महाअभियोग का नोटिस दिया

Fri Dec 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 दिसम्बर (वार्ता) राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शेखर कुमार यादव पर सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ राज्यसभा सचिवालय को महाअभियोग का नोटिस दिया […]

You May Like

मनोरंजन