भोपाल, 27 नवंबर. परवलिया इलाके में रहने वाले एक इंजीनियर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत हजारों रुयपे का सामान समेट ले गए. वारदात को समय वह दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए परिवार समेत बिहार चले गए थे. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रंजीत कुमार (37) शांति इंक्ल्वे ग्राम मोरगा थाना परवलिया सड़क में रहते हैं और एक निजी कालेज में इंजीनियर हैं. पिछले महीने 28 अक्टूबर को वह अपने मकान पर ताला लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए गृहनगर छपरा बिहार चले गए थे. दो दिन बाद पड़ोसी ने उन्हें फोन पर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी थी. छुट्टी के बाद रंजीत वापस लौटे तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. चेक करने पर अलमारी में रखे 12 हजार 500 रुपए नकद, सोने के झुमके, सोने के धागा, सोने के टाप्स, लौंग, छोटा लॉकेट, दो रिंग, बच्चों के चांदी की पायल, बिचुआ, छोटा कड़ा समेत अन्य सामान गायब था. मंगलवार को रंजीत ने थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच कर रही है.
You May Like
-
7 months ago
वृद्ध महिला को चूहे ने काटा, मिलने पहुँचे एडीएम
-
2 months ago
कपड़ा मार्केट में लगी आग
-
2 months ago
मॉ ज्वालामुखी मंदिर में सामूहिक विवाह का आयोजन 27 को