इंजीनियर के सूने मकान से हजारों के जेवरात चोरी 

भोपाल, 27 नवंबर. परवलिया इलाके में रहने वाले एक इंजीनियर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी समेत हजारों रुयपे का सामान समेट ले गए. वारदात को समय वह दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए परिवार समेत बिहार चले गए थे. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक रंजीत कुमार (37) शांति इंक्ल्वे ग्राम मोरगा थाना परवलिया सड़क में रहते हैं और एक निजी कालेज में इंजीनियर हैं. पिछले महीने 28 अक्टूबर को वह अपने मकान पर ताला लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए गृहनगर छपरा बिहार चले गए थे. दो दिन बाद पड़ोसी ने उन्हें फोन पर घर का ताला टूटा होने की सूचना दी थी. छुट्टी के बाद रंजीत वापस लौटे तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. चेक करने पर अलमारी में रखे 12 हजार 500 रुपए नकद, सोने के झुमके, सोने के धागा, सोने के टाप्स, लौंग, छोटा लॉकेट, दो रिंग, बच्चों के चांदी की पायल, बिचुआ, छोटा कड़ा समेत अन्य सामान गायब था. मंगलवार को रंजीत ने थाने जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस जांच कर रही है.

Next Post

महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन 

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 नवंबर. महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अयोध्या नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड क्रमांक 63 में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इलाके में […]

You May Like