महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन 

भोपाल, 27 नवंबर. महिला एवं बाल विकास विभाग तथा अयोध्या नगर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से वार्ड क्रमांक 63 में हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में इलाके में रहने वाली करीब पांच दर्जन महिलाओं ने भाग लिया, जिन्हें घरेलू हिंसा, बाल विवाह समेत अन्य बातों को लेकर जागरूक किया गया. इस जागरूकता कार्यक्रम में मीत आर्गेनाइजेशन की कार्यकर्ता रेखा श्रीधर ने बाल विवाह पर चर्चा करते हुए लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला. अयोध्या नगर थाने के हेड कांस्टेबल आशीष श्रीवास ने घरेलू हिंसा को लेकर महिलाओं से चर्चा की और इससे किस प्रकार से बचा जा सकता है, इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी. महिला एवं बाल विकास विभाग इंद्रपुरी की सेक्टर इंचार्ज अनामिका पटेल ने महिलाओं और बच्चियों के पोषण पर विस्तार से जानकार दी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को सायबर अपराधों के बारे में जागरूक करते हुए बचाव के तरीके बताए और मोबाइल को इस्तेमाल करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया.

Next Post

महिला की खुदकुशी पर पति समेत दो पर केस दर्ज 

Wed Nov 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 27 नवंबर. बजरिया इलाके में एसिड पीकर खुदकुशी करने वाली महिला के मामले में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है. बजरिया पुलिस के मुताबिक आरती परोचे (28) द्वारिका नगर […]

You May Like

मनोरंजन