मोदी विधायकों से करेंगे चर्चा:यादव

भोपाल, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। श्री मोदी इसी दिन शाम को प्रदेश के सभी सांसदों, विधायकों एवं पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी।

डॉ. यादव ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में चल रही तैयारियों का मुआयना किया। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन कर प्रधानमंत्री श्री मोदी के सभागार में आगमन, जनप्रतिनिधियों से चर्चा, रात्रि भोज से लेकर प्रस्थान तक की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की चर्चा के लिए तैयार किए गए सभागार में बैठक व्यवस्था का मुआयना किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित यहां की संपूर्ण व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

सोना- चांदी में मिश्रित रंगत

Sat Feb 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर, 22 फरवरी (वार्ता) स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में घट-बढ़ हुई आज सोना 350 रुपये महंगा तथा चांदी 500 रुपये नीची बिकी। चांदी सिक्का स्थिर रहा। विदेशी बाजार में सोना 2935 डालर व चांदी […]

You May Like

मनोरंजन