मुरैना। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने कभी भी समाज के किसी भी वर्ग की भलाई के लिए काम नहीं किया है। भाजपा हर वर्ग की विरोधी रही है,जबकि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए काम किया है।विकास और प्रगति कांग्रेस का लक्ष्य रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने आज अंबाह क्षेत्र के अनेक गांव का दौरा कर नागरिकों से सीधा और सतत संपर्क करते हुए कहा कि भाजपा झूठ बोलती है। जितने वायदे किए आज तक एक भी पूरा नहीं किया। व्यापारी वर्ग जीएसटी से परेशान हैं ,मनमाना टेक्स बसूला जा रहा है। किसान परेशान हैं। युवा वर्ग रोजगार के लिए भटक रहा है। मंहगाई की मार ने आम आदमी की कमर तोड़ दी । भाजपा ने सामाजिक स्तर पर भी समाजों का अपमान किया है। भाजपा के लोग जनता को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं।इसका जनता चुनाव में जबाव देगी। उन्होंने जनता के बीच कहा की मेरे शरीर के खून की एक, एक बूंद आप सबके मान,सम्मान की रक्षा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। में हर वक्त आपके बीच उपलब्ध रहूंगा । हमारा और आपका परिवार का रिश्ता है। हम एक दूसरे के दुख, सुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। आपका आशीर्वाद मुझे ऊर्जा प्रदान करता है। में आपका बेटा, भाई, भतीजा आपकी सेवा में जीवन भर समर्पित रहूंगा।
नीटू ने प्रधानमंत्री के कल के भाषण पर चुटकी लेते हुए कहा कि बहुत ही निराशाजनक था, 10 साल में भाजपा ने क्या किया यह भी बताते ।मगर कुछ किया ही नहीं है,तो बताते क्या । उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलती है और कुछ नहीं करती है। सत्ता पाने के लिय भ्रम फैलाने की राजनीति करती है। आप सब कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद देकर क्षेत्र में विकास और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे । यह मुझे पूरा विश्वास है।