शंकरगढ़ पहाड़ी टॉप पर बना मातृ जन्म शताब्दी उपवन

देवास :अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में देश भर में बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ पावन वृक्ष गंगा अभियान का क्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने पर्यावरण को संतुलित करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में गायत्री परिवार शाखा देवास की टीम ने भी शंकरगढ़ की पहाड़ी पर बड़ी श्रद्धा एवं उमंग से 151 फलदार, छायादार एवं औषधि वाले पौधे वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए लगाए। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि गायत्री प्रज्ञा पीठ विजय नगर के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजेंद्र पोरवाल की माताजी श्रीमती जानीबाई पोरवाल की प्रथम पुण्यतिथि की स्मृति में उनके विशेष सहयोग से शीशम, कटहल, जामुन, आम, बरगद, शमी, करंज जैसे 151 पौधों का अनुदान मिला ।

कार्यक्रम की शुरुआत में गुरु सत्ता एवं मातृ शक्ति का पूजन कर पौधा रोपण कार्य प्रारम्भ किया । युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने इस अभियान पर विस्तार से बताते हुए कहा कि देशभर में अखिल विश्व गायत्री परिवार मातृ जन्म शताब्दी स्मृति उपवनों द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पर्यावरण को संतुलित करने का निरंतर प्रयास कर रहा है और आमजन को भी इन अभियानों से जोडक़र उन्हें भी प्रेरित करने का काम कर रहा है, इसी क्रम में गायत्री परिवार देवास की टीम द्वारा भी शंकरगढ़ की पहाड़ी पर मातृ जन्म शताब्दी उपवन में पौधों का रोपण कर गायत्री परिवार आमजन से अपील करता है कि इस वर्षा ऋतु के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने नैतिक धर्म का पालन करें । अपनी सांसों की कर्ज मुक्ति हेतु तीन पौधे हर व्यक्ति को अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए क्योंकि मानव जीवन में जितनी ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है उसे तीन पौधे मिलकर तैयार करते हैं । कहा गया है जिस व्यक्ति ने अपने जीवन काल में एक भी पौधा नहीं लगाया उसे अपने अंतिम संस्कार में लकड़ी के उपयोग का नैतिक अधिकार नहीं है । पौधों का रोपण करते समय सभी प्रकृति प्रेमियों ने पौधों को अपने गले लगाकर अपने भाव भी प्रकट किए… है तरु देव में आपको धरती मां की गोद मे स्थान दे रहा हू
है धरती मां तुम इस तरु को अपना संरक्षण देना, आकाश देवता आप इन्हे भोजन रूपी ऊर्जा देना, है पवन देवता आप इन्हे अपनी हवा देना….. इन्हीं भावना के साथ शंकरगढ़ की पहाड़ी पर बड़े उत्साह व उमंग के साथ बच्चे, महिलाएं, युवा एवं बुजुर्ग शामिल हुए और जोरदार नारे लगाते हुए, गीत गाते हुए एवं वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए पौधों का रोपण किया गया। शेषनारायण परमार, लता खंडेलवाल, गजपालसिंह सोलंकी, देवकरण कुमावत, प्रदीप दुबे, राजेंद्र मुकाती, सरिता पाटीदार, अजय गुप्ता संघ विभाग संचालक, देवीलाल पोरवाल, के. सी. गुप्ता, राजेंद्र संघवी, विजेन्द्रसिंह बेस, शिवकुमार संघवी, नंदलाल मुजावरिया, राधा चंदावाला, सुभाष धोते सहित पोरवाल समाज के परिजनों का सराहनीय सहयोग रहा। सालिगराम सकलेचा, महेंद्र राठौड़ , मंजू पटेल, श्रद्धा निहाले, लक्ष्मण पटेल, राधा सहित पंचतत्व फाउंडेशन टीम प्रमुख सैयद सादिक अली, नेहरू युवा केंद्र से अनिल जैन, राजेश बराना एवं दिनेश चौहान ग्रीन आर्मी के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा

Next Post

नवाड़ की फसलें रौंदी, गोली-बारूद के साथ पहुंचीं जंबो टीमें

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा: निमाड़ में सागौन वाले घने जंगल खेत बन रहे हैं। खरगोन और बड़वानी जिलों से आए आदिवासी पेड़ काटकर खंडवा व बुरहानपुर के जंगलों में 10 हजार एकड़ को खेत बना चुके हैं। खंडवा के गुड़ी […]

You May Like