नवभारत न्यूज
रीवा, 8 जुलाई, रीवा-प्रयागराज हाइवे में रविवार की देर रात एक ट्रक में अचानक आग भडक़ उठी और देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जल गया. स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग में काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक चाकघाट के पास ट्रक में आग लगी. ट्रक में चने की बोरिया लोड़ थी जो नागपुर से लेकर गोरखपुर जा रहा था. पहले आग ट्रक के टायर में लगी, उसके बाद देखते ही देखते पूरे ट्रक में फैल गई. ट्रक चालक और खलासी आग लगते ही जान बचाकर ट्रक से बाहर निकले. आगजनी की घटना के बाद सडक़ में दोनो तरफ जाम लग गया. कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. आग लगने के बाद ट्रक को किनारे किया गया ताकि आवागमन बाधित न हो.