एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
नवभारत न्यूज
रीवा, 8 जुलाई, सोमवार की तडक़े अमहिया थाना अन्तर्गत सिरमौर चौराहा स्थित ओवर ब्रिज में सडक़ हादसे का शिकार हो भाई हो गये. जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि घायल छोटे भाई को गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की तडक़े 5 बजे मोटर साइकल सवार होकर बेलौहन टोला निवासी संदीप जायसवाल 35 वर्ष अपने छोटे भाई प्रदीप जायसवाल 25 वर्ष के साथ सब्जी मंडी करहिया जा रहे थे, दोनो सब्जी का व्यापार करते है. जैसे ही सिरमौर चौराहा ओवर ब्रिज में पहुंचे तभी रांग साइड़ से तेज गति में आई कार ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी तेज थी कि संदीप जायसवाल ओवर ब्रिज से नीचे जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि प्रदीप गाड़ी के अंदर फस गया. स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर अमहिया पुलिस पहुंची और घायल को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक संदीप जायसवाल की शादी चार साल पूर्व हुई थी उसका एक तीन साल का बेटा है. घर में मातम छा गया है, दोनो भाई कई वर्षो से सब्जी का व्यापार कर रहे थे और सुबह दोनो करहिया सब्जी मंडी के लिये निकले थे.