डॉ. मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने दी श्रद्धांजलि

ग्वालियर। भाजपा के पितृपुरूष एवं जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शनिवार को भाजपा नेताओं ने फूलबाग स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने ही भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी और घोषणा की थी कि भारत में दो चिह्न, दो संविधान और दो प्रधान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार ही है जिसने महान नेता के प्रयासों और योगदान को मान्यता दी और इस दिन को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ पूरे देश में बलिदान दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा मुखर्जी के बताए रास्ते पर काम कर रही है और नरेंद्र मोदी एक गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने भारत के एकीकरण के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक शर्मा, जयप्रकाश राजरिया, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, राकेश माहौर, कमल माखीजानी, अरुण कुलश्रेष्ठ, सत्येंद्र शर्मा, धर्मेंद्र राणा, कनवर मंगलानी, रामेश्वर भदौरिया, राजू सेंगर, धर्मेंद्र तोमर, सुरेंद्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, महामंत्री विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, जिला मंत्री धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा, गिर्राज कंसाना सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Next Post

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम यात्रा स्थगित

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून 06 जुलाई (वार्ता) उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा शनिवार शाम को नौ जिलों में आगामी दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त करने के बाद राज्य सरकार की ओर से चेतावनी (अलर्ट) जारी कर दिया […]

You May Like