भोपाल, 18 सितंबर. बागसेवनिया इलाके में एक्सीडेंट में घायल हुए युवक की बाइक चोरी चली गई. पुलिस के मुताबिक गंगाराम बारेला (31) पेबल वे फेस-2 कटारा हिल्स में रहता है और ड्रायवरी करता है. बीती दो सितंबर को वह अपने भाई आकाश के साथ बाइक से जा रहा था. दोपहर करीब ग्यारह बजे बागमुंगालिया बस स्टाप के उनकी बाइक किसी जानवर से टकरा गई, जिससे दोनों भाई बाइक समेत सड़़क पर गिरकर घायल हो गए. आकाश के सिर में गंभीर चोट आई थी. इस पर गंगाराम ने अपनी बाइक बस स्टाप पर खड़ी की और भाई को इलाज के लिए एम्स अस्पताल लेकर चला गया. कुछ देर बाद वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी. करीब दो सप्ताह तक तलाश करने के बाद भी जब बाइक का कुछ पता नहीं चला तो मंगलवार को थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
You May Like
-
2 months ago
मलबे के नीचे दबकर एक महिला की मौत