ई-केवाईसी नहीं तो फ्री नहीं मिलेगा राशन

शासन ने जारी किए आदेश 30 सितंबर तक का दिया समय

 

छिंदवाड़ा। राशनकार्ड धारकों की चिंता एक बार फिर शासन ने बढ़ा दी है। दरअसल ईकेवायसी ना होने पर हितग्राहियों को फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा। इसलिए शासन ने सभी राशनकार्ड धारकों के लिए ई केवायरी अनिवार्य कर दी है। बताया जा रहा है कि जिले भर के लाखों लोगों को केंद्र सरकार फ्री में राशन उपलब्ध कराती है। अगर अब कार्ड धारक 30 सितंबर से पहले ई-केवाईसी नहीं कराते हैं तो उन्होंने फ्री राशन नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि राशन कार्ड धारकों को 30 सितंबर तक ई-केवाईसी कराना जरुरी हो गया है। इसकी ई-केवाईसी ई-पॉस मशीन के जरिए भी कराई जा सकती है। जो लोग जिले से बाहर हैं वह दूसरे प्रदेशों या जिलों में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि कोई मृत्यु या तलाकशुदा होने पर इसका फायदा न ले पाए। जिन व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में दर्ज है केवल उन्हें ही राशन दिया जाएगा। फरवरी 2017 से पीडीएस के तहत लाभ लेने वाला लाभार्थियों को आधार कार्ड से लिंक कराना जरुरी हो गया है।

 

ऐसे कराएं ई-केवाईसी 00000000000000000

राशन कार्ड की ई-केवाईसी के लिए आपके नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर जाना होगा। इसके लिए आप मध्यप्रदेश की वेबसाइट पर जाकर जानकारी चेक कर सकते हैं। ई-केवाईसी कराने से पहले एक चीज और ध्यान में रखें कि आपका आधार कार्ड अपडेट होना बहुत जरुरी है। अगर आपके बायोमेट्रिक अपडेट नहीं है तो नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

Next Post

परिणाम सुधारने बनाई जा रही कार्ययोजना

Sat Jul 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जिला शिक्षा अधिकारी सहित बीआरसी से की गई चर्चा छिंदवाड़ा। शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए शासन प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। ताकि बच्चों को बेहत्तर से बेहत्तर शिक्षा प्रदान की जा सके। […]

You May Like

मनोरंजन