नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को न्याय संगत बताया है।
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने गुरुवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी के समन पर उनकी जिम्मेदारी बनती थी कि वो (श्री केजरीवाल) जाए और ईडी के सवालों का जवाब दें, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि ईडी ने श्री केजलीवाल को नौ समन भेजे, लेकिन श्री केजरीवाल ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए, जिसके बाद आज ईडी ने कार्रवाई की है, जो न्याय संगत भी है।
श्री भाटिया ने कहा कि ईडी ने श्री केजरीवाल को पहला समन 02 नबंवर 2023 को भेजा था। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल ने शपथ ली है कि वो संविधान का पालन करेंगे उसकी सुरक्षा करेंगे। ईडी के समन पर उनकी जिम्मेदारी बनती थी कि वो जाए और ईडी के सवालों का जवाब दें। ईडी ने केजलीवाल को नौ समन भेजे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, जिसके बाद आज ईडी ने कार्रवाई की है, जो न्याय संगत भी है और जिसका स्वागत जनता भी कर रही है।