श्योपुर 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों की राशि बढ़ाकर चार हजार रुपए प्रति मानक बोरा कर दी है।
डॉ यादव श्योपुर जिले के कराहल में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वन मंत्री रामनिवास रावत और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में तेंदूपत्ता संग्राहकों को 450 रुपए प्रति मानक बोरा के हिसाब से भुगतान किया जाता था। वर्ष 2024 में यह राशि बढ़ाकर 4000 रुपए प्रति मानक बोरा कर दी गयी है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया और कहा कि जनजातीय समुदाय के उत्थान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। “डबल इंजन” की सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। डॉ यादव ने इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को 115 करोड़ रुपयों की बोनस राशि का वितरण किया। इसके साथ ही लगभग 38 करोड़ रुपयों की लागत वाले विभिन्न विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में निकट भविष्य में उपचुनाव संभावित हैं। यह सीट वर्तमान में रिक्त है।