भोपाल, 23 अगस्त (वार्ता) रेलवे ने मध्यप्रदेश के इटारसी स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तरीके से यात्रा करने वाले यात्रियों से एक लाख 56 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूल किया है।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि आज इटारसी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग स्टाफ के सहयोग से किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 43 गाड़ियों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। जाँच के दौरान अवैध तरीके से यात्रा करने के 329 मामले पकड़ में आए और रेलवे को 1 लाख 56 हजार 310 रुपए का राजस्व मिला है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 141 यात्री पकड़े गए, जिनसे 83 हजार 130 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 172 यात्री पाए गए और उनसे 71 हजार 480 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 16 यात्रियों से 1 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसके साथ यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी नहीं करने की समझाईश भी दी गई है।