नयी दिल्ली, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले के संबंध में गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये गुरुवार को कहा कि उन्होंने जो बोया था, वही काटा है।
पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “ बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाय, करें घोटाला शराब का तो आराम कहां से पाय। ”
श्री पात्रा ने कहा कि श्री केजरीवाल से विगत तीन साल से शराब घोटाले के संबंध में सवाल पूछे जा रहे थे लेकिन वह लगातार उनकी अनदेखी कर रहे थे। उन्होंने नहीं बताया कि जब दिल्ली सरकार की आबकारी नीति अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया। दिल्ली के आबकारी विभाग की राय के उलट शराब के कारोबार का निजीकरण क्यों किया गया। शराब की खरीद फरोख्त में कमीशन पांच प्रतिशत की बजाय 12 प्रतिशत क्यों किया गया।
श्री पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी कह रही हैं कि श्री केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक विचार हैं। तो वह कहेंगे कि श्री केजरीवाल एक बुरा विचार हैं।