कालेजो में शिविर लगाकर बनाये गये लर्निंग लायसेंस

155 लर्निग लायसेंस किये गये जारी
नवभारत न्यूज
रीवा, 5 जुलाई, परिवहन विभाग रीवा द्वारा शासन की मंशानुशार लगातार लर्निंग लाइसेंस शिविरो का आयोजन कालेजो में किया जा रहा है. जिसमें ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा और न्यू साइंस कालेज रीवा में जाकर, परिवहन विभाग द्वारा कालेज में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए लाइसेंस के शिविर लगाये गये. जिसमें मुख्यत: इस बात का विशेष प्रशिक्षण दिया गया कि सभी छात्र/छात्राए अपने से बिना परिवहन कार्यालय गये फ़ेसलेस लार्निग लाइसेंस बना सके. जिसके लिये परिवहन विभाग ने विशेष रूप से प्रशिक्षित सुखिनन्द और सचिन सोनी जी से बच्चों को प्रशिक्षण दिलाया और दोनों महाविद्यालयों में बच्चो के लाइसेंस बनाकर कालेज़ो के प्राचार्य के हाथों छात्रो को प्रदाय किए गए और परिवहन सुरक्षा स्क्वाड के कर्मचारियों द्वारा छात्रों को सडक़ सुरक्षा के संबंध में लाइसेंस हेलमेट और यातायात के नियमों की जानकारी साझा की और बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और उनसे दस दस लॉगोंको जागरूक करने के लिए कहा गया. एन आई सी पोर्टल के अनुशार आज लर्निंग के 155 लाइसेंस जारी किए गये. शिविर में टीआरएस कालेज से प्राचार्य डॉ अर्पिता चतुर्वेदी जी डॉ बीपी सिंह ज्योग्राफ़ी से, डॉ अखिलेश शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी डॉ आर पी चतुर्वेदी, एवं न्यू साइंस कालेज से प्राचार्य डॉ शेषमणि शुक्ला, बायोटेक से विश्वजीत तिवारी स्पोर्ट ऑफिसर बी एम पांडेय जी उपस्थित रहे.

Next Post

मार्निंगवाक पर निकली दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुई घटना नवभारत न्यूज रीवा, 5 जुलाई, शहर में लगातार आपराधिक वारदाते बढ़ती जा रही है, कोई सुरक्षित नही है. एक बार फिर बाइकर्स गैंग शहर में सक्रिय है जो मार्निंगवाक […]

You May Like

मनोरंजन