एससीओ शिखर सम्मेलन में नई यूरेशियन सुरक्षा प्रणाली का होगा उल्लेख

मॉस्को, 4 जुलाई (वार्ता) शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में नई यूरेशियन सुरक्षा प्रणाली बनाने के विचार का निश्चित रूप से उल्लेख किया जाएगा।
इस प्रणाली के विचार की घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शीर्ष राजनयिकों के साथ बैठक में की थी।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने समाचार एजेन्सी ‘स्पुतनिक’ को यह जानकारी दी।

यह पूछे जाने पर कि क्या एससीओ शिखर सम्मेलन में यूरेशियन सुरक्षा की एक नई प्रणाली के विचार पर चर्चा की जाएगी, पेस्कोव ने कहा, “इसका निश्चित रूप से उल्लेख किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर साझेदारों के साथ बातचीत पहले से ही चल रही है।
प्रगति के बारे में पूछे जाने पर पेस्कोव ने कहा, “चरण दर चरण”
एससीओ शिखर सम्मेलन 3-4 जुलाई को अस्ताना में हो रहा है।
इस कार्यक्रम में रूस, अजरबैजान, बेलारूस, भारत, ईरान, कजाकिस्तान, कतर, किर्गिस्तान, चीन, मंगोलिया, संयुक्त अरब अमीरात, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तुर्की और उज्बेकिस्तान के राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख शामिल हुए।
शिखर सम्मेलन में एससीओ महासचिव झांग मिंग और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी भाग लेंगे।

Next Post

ओवरटेक कर बाइक पर चढ़ा दी पिकअप, मां बेटी सहित 3 की मौत

Thu Jul 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: पिकअप ड्राइवर ने ट्रक को ओवरटेक कर सामने से आ रही बाइक पर चढ़ा दी। गुरुवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार महिला, उसकी 3 साल की बच्ची और भाई के दोस्त की मौत हो गई। […]

You May Like

मनोरंजन