बाइक में घुसा था सांप, सवार को पता चला तो उड़ गये होश 

सिवनी। जिले के छपारा तहसील में आने वाले चमारी गांव में यह घटना घटी। गांव के बीच बाजार में उस वक्त डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को पता चला की उसकी गाड़ी में सांप घुसा हुआ है। उसने हिम्मत नहीं हारी। सबसे पहले अपनी जान बचाते हुए सांप से सुरक्षित दूरी बना ली। इमली पठार गांव निवासी फूल श्याम धुर्वे अपने घर से करीब 8 किलोमीटर दूर बाइक में सवार होकर चमारी के बाजार पहुंचा था। उसे कोई अंदाजा नहीं था कि उसकी बाइक के अंदर जहरीला सांप घुसा हुआ है। बाजार पहुंचते ही अचानक जब गाड़ी की पेट्रोल टंकी के पास सांप दिखा तो वह डर गया। गाड़ी को हाथ से रोककर आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। लोग इस मंजर को देखकर सहम गए। फिर लोग सांप को बाहर निकालने की तरकीब लगाने लगे। किसी ने दिमाग लगाते हुए पास पड़ा डंडा युवक के हाथ में थमा दिया, जिसकी मदद से उसने सांप को निकाल दिया।श्याम ने भी बिना देरी के बड़ी मेहनत के बाद डंडे की मदद से सांप को बाइक के हेडलाइट के सामने से निकलने में सहायता की। उसके बाद युवक अपने काम की ओर निकल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Next Post

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने फूंका पुतला हिन्दुओं को हिंसक कहना कांग्रेस और इंडी गठबंधन का हिंडन एजेंडा- सुजीत जैन 

Wed Jul 3 , 2024
सिवनी – कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताया जाना कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सनातन विरोधी हिडन एजेंडे का ही हिस्सा है। ऐसा करके राहुल गांधी ने एक बार फिर सनातन को अपमानित करने का कुप्रयास किया है, जिसके विरोध में देश भर में गुस्सा है। हमारी […]

You May Like