भिंड: जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान न होना पड़े इस उद्देश्य से जनसुनवाई अटेर तहसील में की गई।कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव द्वारा जिले में नवाचार करते हुए पहल प्रारंभ की। अब राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई में दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों के आमजनों को उनके निवास के समीप ही समस्याओं और शासन की योजना का लाभ मिल सकेगा और उन्हें दूरदराज से अपनी समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय स्तर पर परेशान न होना पड़े। कलेक्टर भिण्ड श्री श्रीवास्तव ने तहसीलों में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय लिया है।
आज जनपद कार्यालय अटेर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कलेक्टर ने आवेदकों की बात सुनी और प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अटेर अंकुर गुप्ता, सीईओ जनपद अटेर, तहसील स्तर के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।