फुटपाथ और लेफ्ट टर्न को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई

इंदौर: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार इंदौर के चिन्हित चौराहों सड़कों से अतिक्रमण हटाने और लेफ़्ट टर्न को निर्बाध करने की कार्रवाई जारी रही है. कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम राकेश परमा, रिमूवल टीम विनीत तिवारी, राजेन्द्र यादव काजल कुवाल, यातायात पुलिस राम सिंह, अजनार संत बहादुर सिंह के साथ बड़ा गणपति से लेकर मल्हारगंज गोरा कुंड खजूरी बाजार राजबाड़ा तक अनाउंसमेंट कर फुटपाथ से सामान जब्त कर संयुक्त कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान काउन्टर स्टीलका, जाली सफेद लाल, तखत, पतरा, बोर्ड, केरेट, झाडू, डायपर, कोल्ड्रीग टेबल, रूमाल सहित काटून डिस्पोजल व पेपर नेपकीन जप्त किये गये.

Next Post

जेवर और नगदी चुरा ले उड़े

Tue Jul 2 , 2024
सिविल लाईन क्षेत्र के सूने घर में वारदात जबलपुर: सिविल लाईन थाना क्षेत्रातंर्गत उतरायन एन्कलेव के एक सूने में चोरों ने धावा बोलते हुए  सोने-चांदी के कीमती जेवर व नगदी पार कर दी।  पुलिस ने बताया कि उतरायन एन्कलेव निवासी 37 वर्षीय आदित्य खाण्डेकर 28 जून को अपने घर में […]

You May Like