सिविल लाईन क्षेत्र के सूने घर में वारदात
जबलपुर: सिविल लाईन थाना क्षेत्रातंर्गत उतरायन एन्कलेव के एक सूने में चोरों ने धावा बोलते हुए सोने-चांदी के कीमती जेवर व नगदी पार कर दी। पुलिस ने बताया कि उतरायन एन्कलेव निवासी 37 वर्षीय आदित्य खाण्डेकर 28 जून को अपने घर में ताला लगाकर सपिरवार चित्रकूट चले गये थे।
सुबह जब वह वापस आये तो घर का मेन दरवाजा व पीछे का दरवाजा खुला हुआ मिला। पिछले दरवाजे के बाजू वाली खिडक़ी की जाली टूटी हुई पड़ी थी। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो अंदर आलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे सोने के दो मंगलसूत्र, तीन अंगूठी, तीन कान की इयरिंग, पांच झुमकी जिनमें से एक में डायमण्ड लगा हुआ था, इसके अलावा चांदी के पांच सिक्के व नगद दो हजार रुपये गायब थे। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।