मुंबई, (वार्ता) जानीमानी अभिनेत्री खुशी दुबे का कहना है कि उनके सीरियल जुबली टॉकीज़ – शोहरत. शिद्दत.मोहब्बत में दर्शक ‘जुबली टॉकीज’ टाइटल से शो से कनेक्ट करेंगे।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के नये शो जुबली टॉकीज़ – शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत में खुशी दुबे ने कोल्हापुर के फलटन गांव की रहने वाली शिवांगी सांवत की भूमिका निभायी है। यह शो एक रोमांटिक और भावुक ड्रामा है जो महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर की एक साधारण लड़की शिवांगी की यात्रा पर आधारित है, सिनेमा के प्रति उसका गहरा प्यार उसे अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है, जो उनके प्रिय संपत्ति, ‘संगम सिनेमा ‘ को उसके पूर्व गौरव को बहाल करना है।शिवांगी अपनी मां के साथ मिलकर अपनी प्यारी विरासत ‘संगम सिनेमा’ के खोए हुए गौरव को फिर से हासिल करना चाहती है। वह इसी उद्देश्य के लिये कोल्हापुर से मुंबई से रूख करती है, जहां उनकी मुलाकात सुपरस्टार अयान ग्रोवर से होती है। शिवांगी को लगता है कि अयान ही वह शख्स है जो उन्हें संगम सिनेमा की खोयी हुयी विरासत को पाने में मदद करेंगे।
खुशी दुबे ने कहा, जुबली टॉकीज़ – शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत में दर्शक जुबली टॉकीज टाइटल से शो से कनेक्ट करेंगे। जैसे गोल्डन जुबली, सिल्वर जुबली। उन्होंने कहा,सिनेमा और सुपरस्टार्स के इर्द-गिर्द टीवी पर बहुत कम शो बने हैं और पूरी कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे एक सुपरस्टार एक साधारण लड़की से प्यार करता है। मैं जुबिलि टॉकीज की कहानी को लेकर वाकई उत्साहित हूं। जब मैंने पहली बार कहानी सुनी तो मैं इससे जुड़ गई थी और मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इससे प्रभावित होंगे। संगम सिनेमा को पुनर्जीवित करने के उनके जुनून के साथ, शिवांगी की यात्रा अप्रत्याशित मोड़ और उतार-चढ़ाव से भरी हुई है, जो सभी को अपनी सीटों से बांधे रखेगी। शिवांगी का किरदार मेरे लिए एक नई चुनौती है।शिवांगी का किरदार बेहद सादगी भरा है, सादगी ही शिवांगी की खूबसूरती है। जुबली टॉकीज बहुत फ्रेश लव स्टोरी है।जब मैंने शो की कहानी सुनी तो मंत्रमुग्ध हो गई। मेरा किरदार, शिवांगी, अपने पिता के सपने, संगम सिनेमा के पुनर्निर्माण के लिए समर्पित है। शिवांगी साहसी है, वह उत्साही है। ‘जुबली टॉकीज – शोहरत, शिद्दत, मोहब्बत’ एक ऐसा ड्रामा है जिसमें आपको रोमांस, प्यार और भावुकता देखने को मिलेगी। यह शो देश में सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों पर भी ध्यान केंद्रित करता है। मुझे उम्मीद है कि लोग मल्टीप्लेक्स की तरह सिंगल स्क्रीन थिएटर में भी सिनेमा का आनंद लेना जारी रखेंगे।
सौरभ तिवारी के पैरिन मल्टीमीडिया द्वारा निर्मित, जुबली टॉकीज़ – शोहरत.शिद्दत.मोहब्बत का प्रीमियर 24 जून 2024 को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर हुआ है।यह शो हर सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे प्रसारित होता है। इस शो में अभिषेक बजाज,खुशी दुबे, असावरी जोशी और संजय नार्वेकर ने मुख्य भूमिका निभायी है।