नयी दिल्ली, (वार्ता) देश के अग्रणी बैटरी ब्राण्ड एवरेडी इंडस्ट्री इंडिया लिमिटेड ने ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा को अपना नया ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है।
इस नये समझौते को लेकर एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एसबीयू हेड बैटरीज एवं फ्लैशलाइट अनिरबन बनर्जी ने कहा,‘‘ नीरज चोपडा की उत्कृष्ट यात्रा, आधुनिक बैटरी एवं लाइटिंग समाधानों के साथ लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और ब्राण्ड के विकास एवं विस्तार के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।
एक साथ मिलकर हम वर्तमान एवं भविष्य को नयी ऊर्जा देना चाहते हैं, साथ ही आने वाली पीढ़ियाें के लिये बेहतर कल का निर्माण करना चाहते हैं।
’’
नीरज चोपड़ा ने कहा , ‘‘ एवरेडी के साथ साझेदारी करते हुये हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, यह एक ऐसा ब्राण्ड है जो दशकों से भारतीय परिवारों का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।
इसे नवाचार, भरोसे और गुणवत्ता के लिये प्रतिबद्धता के लिये जाना जाता है।
ऐसे ब्राण्ड के साथ जुड़ना मेरे लिये बेहद गर्व की बात है जो मेरे मूल्यों- परफोर्मेन्स, स्थायित्व एवं भरोसे को साझा करता है।
”
एवरेडी देश के बैटरी बाजार में अपने क्षेत्र में नंबर एक पर है।
कंपनी की नयी अल्टीमा बैटरी की नयी एल्केलाइन रेंज 400 फीसदी अधिक पावर के साथ खिलौनों और गैजेट को लम्बे समय तक चलाने में मददगार होगी।