नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को 13 पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी और सदन ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरु होते ही सदस्यों को कुछ पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी। उन्होंने इस दौरान इन सदस्यों के कार्यकाल और उनके कार्यों की भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिन पूर्व सदस्यों का निधन हुआ है उनमें श्री ब्रह्मानंद मंडल, जयभद्र सिंह, डी वेणुगोपाल, मनोहर जोशी, डॉ. शफीकुर रहमान बर्क, सीपीएम गिरियप्पा, ए गणेशमूर्ति, कुंवर सर्वेश कुमार, राजवीर दिलेर, वी श्रीनिवास प्रसाद, एम सेल्वराज, सुशील कुमार मोदी तथा प्रतापराव बी भोसले शामिल हैं।