दतिया: पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सेवढ़ा पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने उनका कई जगह स्वागत किया। डॉ. मिश्रा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सिंह यादव के निधन पर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। अपने निर्धारित समय के अनुसार डॉ. मिश्रा सुबह सेंवढ़ा पहुंचे।
भाजपा नेता गोविंद सिंह नागिल ने दतिया रोड पर उनकी अगवानी की और स्वागत किया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के अलावा वार्ड पार्षद एवं नेता मौजूद रहे। पूर्व मंत्री मिश्रा के साथ क्षेत्रीय विधायक प्रदीप अग्रवाल पूरे कार्यक्रमों में मौजूद रहे।