ट्रामा सेन्टर परिसर में पुलिस चौकी की सख्त आवश्यकता: देवेश

नगर निगम अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

सिंगरौली : नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय ने आज दिन गुरूवार को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में पहुंच निरीक्षण करते हुये जायजा लेकर चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।नपानि अध्यक्ष ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर के इमरजेंसी सहित कई वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उपचार के संबंध में पूछतांछ कर जानकारी ली है।

इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को देखा और मौके पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश देते हुये कहा कि मरीजों को बेहतर तरीके से चिकित्सकीय सुविधाओं एवं स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को लाभ मिलना चाहिए। अस्पताल में लोग मजबूरी में आते हैं और एक बड़े विश्वास एवं उम्मीद लेकर आते हैं उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में पुलिस चौकी स्थापित होना अत्यंत आवश्यक है। इस संंबंध में एसपी से चर्चा करने की बात की है।

Next Post

बेटे ने 900 किलोमीटर दूर से मदद की गुहार लगाई, सांसद की गाड़ी दरवाज़े के बाहर आई

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: ग्वालियर के शिवपुरी हाइवे किनारे जंगल में बसे कांसेर गाँव के सहरिया आदिवासी समाज की वृध्द महिला कपूरी बाई जो गंभीर बीमारी टीबी से ग्रसित थी जिसका इलाज क्षमता अनुसार करवाया गया लेकिन पूरी तरह से […]

You May Like

मनोरंजन