शुभ मुहूर्त के इंतजार में दावेदार

लोकसभा चुनाव: पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल नहीं

जबलपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है लेकिन दावेदान शुभ मुहुर्त का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवार दावेदारी मजबूत करने से लेकर नामांकन दाखिल करने तक किसी भी तरह से कमी नहीं रखना चाहते हैं। एक से दो दावेदार ही काउंटरों में नामांकन पर्चा लेने जरूर पहुंचे लेकिन उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया है। जबलपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना जारी होने के पहले दिन कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ। सूत्रों की माने तो दावेदार शुभ मुहुर्त में पर्चा दाखिल करेंगे ताकि विजयश्री सुनिश्चित हो सके। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जबलपुर संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बुधवार को किया। निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष सहित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों कार्यालय एवं प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ किया गया।
28 तक सुबह 11 से दोपहर 3 तक  दाखिल होंगे पत्र
जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक 13-जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक अभ्यर्थी रविवार 24 मार्च के सार्वजनिक अवकाश को छोडक़र बुधवार 20 मार्च से बुधवार 27 मार्च तक रिटर्निंग अधिकारी को नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे । नाम-निर्देशन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे । जबलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडऩे के इच्छुक अभ्यर्थी अपने नाम-निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक-तीन में रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।
28 को पत्रों की संवीक्षा, 30 को नाम वापसी
उम्मीदवारों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार 28 मार्च को सुबह 11 बजे से की जायेगी। उम्मीदवारी से 30 मार्च की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिये जा सकेंगे । नाम वापसी की समय-सीमा खत्म होने के तुरंत बाद निर्वाचन लडऩे वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटित किये जायेंगे। यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 19 अप्रैल को होगा एवं डाले गये मतों की गणना 4 जून को की जायेगी।
 ढाई हजार के सिक्के के साथ पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी
नामांकन पत्र लेने लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी विनय चक्रवर्ती 25000 के सिक्के लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट्रेट में तैनात किए गए रिटर्निग आफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देखकर हैरान रह गए हालांकि बाद में सिक्कों की गिनती शुरू हुई। इसके बाद विनय ने नामांकन फार्म लिया।
 राजेश व्यय प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र जबलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से निर्वाचन संपन्न कराने के लिए राजेश कुमार ओझा को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया हैं। आमजन लोकसभा निर्वाचन में व्यय संबंधी विषयों  पर या शिकायत को लेकर उनसे संपर्क कर सकते है।

नोटिस बोर्ड पर लगाना होगी सूची
नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों की प्रतिदिन की सूची रिटर्निंग अधिकारी कक्ष के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करनी होगी । प्रदर्शित की जाने वाली इस सूची में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम, पिता या पति का नाम, आयु, निवास, नामांकन राजनैतिक दल की ओर से भरा गया है या निर्दलीय तथा नामांकन के दाखिल किये गये सेट की संख्या से संबंधित जानकारी शामिल रहेगी।

Next Post

होली के पहले खेली खूनी होली

Thu Mar 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दोहरे हत्याकांड से शुरू हुआ हत्याओं का सिलसिला, एक सप्ताह के भीतर पांच हत्याएं जबलपुर:शहर में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिससे आम नागरिक अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है। अपराधी […]

You May Like

मनोरंजन