नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को शुरू हो रही भूटान यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि भूटान के पारो हवाई अड्डे पर मौसम की लगातार खराब स्थिति के कारण, 21 एवं 22 मार्च को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशों के राजनयिक चैनलों के माध्यम से प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा की नई तारीखों पर काम किया जा रहा है।