सुसनेर, 20 मार्च. बुधवार की दोपहर में सुसनेर न्यायालय परिसर में उस समय हडकंप मच गया. जब एक अधेड व्यक्ति की वट वृक्ष के नीचे सोते-सोते ही मृत्यु हो गई. न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला की सोयत थाना अंतर्गत फौजदारी के एक प्रकरण में उज्जैन के अधिवक्ता श्राक सिद्दिकी के साथ उक्त व्यक्ति सुसनेर न्यायालय में जमानत देने आया था. इस दौरान बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे के लगभग 53 वर्षीय मानसिंह पिता मांगीलाल निवासी ग्राम आकासोदा की वट वृक्ष के नीचे सोते समय ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल लाया गया. यहां पर डॉ. सुुयश भारद्वाज द्वारा उसके मृत होने की पुष्टी की गई. पुलिस ने इसको लेकर पंचनामा तैयार किया है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है.
You May Like
-
2 months ago
बाइक में टक्कर, महिला की मौत
-
4 weeks ago
लैपटाप और जेवरात समेत लाखों का सामान चोरी