ग्वालियर विधानसभा के पांचो मंडलों की बैठक आयोजित

*हम सभी को जमीन स्तर पर काम करना है- भारत सिंह कुशवाहा*

ग्वालियर। हमें जमीन स्तर पर काम करना है। बूथ स्तर पर मजबूती पर ध्यान देना है। ऊपर की ओर नहीं देखना है। जमीन स्तर पर देख करके पार्टी को मजबूत करना है। इसलिए प्रत्येक पोलिंग बूथ की मजबूती का ध्यान रखा जाए। यहां पर भाजपा कार्यकर्ता काम करके दिखाएं। उक्त बात ग्वालियर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा ने ग्वालियर विधानसभा की पांचो मंडलों की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं पूरी निष्ठा के साथ कार्य करूंगा। भारतीय जनता पार्टी के पास सबसे बड़ी ताकत भाजपा का कार्यकर्ता है। प्रत्याशी तो निमित्त मात्र होता है। आप सब प्रत्याशी हैं सबने चुनाव लड़े भी है और लड़ाई भी लड़ी है। आप सबका आशीर्वाद पार्टी को और मुझे मिले यही मैं आप सबसे आशा करता हूं।

*यह उत्कृष्ट भारत के विकास का चुनाव है- श्री विवेक शेजवलकर*

इस अवसर पर सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने ग्रामीण क्षेत्र से कर्मठ और जुझारू कार्यकर्ता को टिकट दिया है। भारत सिंह जी ने एक विधायक व मंत्री के रूप में जनता को अपनी सेवाएं प्रदान की है निश्चित रूप से आगे ग्वालियर के विकास में एक नए आयाम स्थापित करेंगे। यही मेरी आशा और विश्वास है। यह चुनाव प्रधानमंत्री मोदी जी के उत्कृष्ट भारत के विकास का चुनाव है। हम देख रहे हैं कि आज कितनी योजनाएं देश में चल रही है। मोदी जी की गारंटी के रूम में हमें मिली है। हम आगे भी ध्यान रखें उन्हें जनता के बीच पहुंचकर बताएं।

*भाजपा जन-जन के हित की चिंता करती है-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर*

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली है कि हम भाजपा के कार्यकर्ता है, जो पार्टी देश और समाज के लिए कार्य करती है। जन-जन के हित की चिंता करती है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर पार्टी को जिताने के लिए प्राण पण से जुट जाएं जाए हम सब जिम्मेदार कार्यकर्ता है।

*सरकार की कल्याणकारी योजना को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को बताएं-श्री अभय चौधरी*

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम सबको अभी से अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई है ताकि बूथ केंद्र पर जो वोट डालने जाए उसे सिर्फ कमल का फूल ही दिखाई दे। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के तहत केंद्र प्रदेश की भाजपा सरकार गरीब कल्याण को लेकर कई योजना चला रही है। भाजपा के डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी योजना को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को बताएं।

बैठकों को विधानसभा संयोजक श्री अरुण कुलश्रेष्ठ, लोकसभा विस्तारक श्री श्रवण व्यास ने भी संबोधित किया।

संत रविदास मंडल की बैठक का आभार मण्डल अध्यक्ष श्री आकाश श्रीवास्तव ने किया। संचालन जिÞला महामंत्री श्री राजू पलैया ने किया।

इस अवसर पर जिÞला महामंत्री श्री विनोद शर्मा, श्री विनय जैन,वरिष्ठ नेतागण श्री नरेंद्रपाल सिंह भदौरिया, श्री राकेश माहौर, श्री गिरीश इंदापुरकर, श्री धर्मेन्द्र तोमर, श्री जागेश्वर भदौरिया, पार्षद मंजु राजपूत, भावना कन्नौजिया मंचासीन रहे।

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी श्री नवीन चौधरी, श्री सतीश खटीक, श्री नितिन राव शिंदे, श्री लाल सिंह पाल, श्री सनी संधु, श्री सुनील शर्मा, श्री बृजेश शर्मा, श्री वीर सिंह राजपूत, श्री अशोक शर्मा नाथू सिंह कुशवाहा लीलाधर कुशवाहा डॉ राकेश रायजादा श्रीमती शैलेंद्री ठाकुर श्रीमती शर्मिला वर्मा कृतिका राजावत श्रीमती मीना चौहान ज्योति पाठक कृष्ण महोबिया निशा गुप्ता आदि मंडल के सभी जेष्ठ श्रेष्ठ देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धु की उपस्थित रहे।

कोटेश्वर मंडल की बैठक आनंद नगर स्थित मधुर मिलन गार्डन में आयोजित की गई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी श्री राकेश माहौर, श्रीमती हेमलता बुधोलिया, श्री शैली शर्मा, श्री सत्येंद्र शर्मा, श्री जगत सिंह कौरव, श्री रिंकू परमार, श्री चंदन राय, श्री परशुराम गुर्जर, श्री राम निवास परमार, मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग तोमर आदि उपस्थित रहे।

रानी लक्ष्मीबाई मंडल की बैठक सहयोग गार्डन रामटा पुरा पर आयोजित की गई। मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाठक, विधानसभा प्रभारी राकेश माहौर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री अशोक शर्मा, श्री राजेन्द्र जैन, श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर ( गुड्डू), श्री दीपक शर्मा, श्री महेश उमरैया आदि नेता उपस्थित।

रहे बैठक का संचालन मंडल अध्यक्ष मनमोहन पाठक ने किया।

राजा मानसिंह तोमर मंडल की बैठक कुशवाहा गार्डन इंटेक मैदान के सामने हजीरा पर संपन्न हुई। जिसमें मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तोमर आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीर दुगार्दास मंडल की बैठक सालासर गार्डन पीएचई कॉलोनी हजीरा पर सम्पन्न हुई जिसमें मण्डल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा उपस्थित रहे।

Next Post

कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने इस्तीफा वापस लिया

Wed Mar 20 , 2024
नयी दिल्ली, 20 मार्च (वार्ता) पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद असम के बारपेटा से लोकसभा सदस्य सोमनोम अब्दुल खालिक ने बुधवार को कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया। श्री खालिक ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर उनसे मुलाकात की और इस्तीफा […]

You May Like