हिंदू समाज ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
धार: मंगलवार को भोजशाला में हिंदू समाज ने पूजा अर्चना की तो वहीं सर्वे टीम ने सर्वे का कार्य किया. भोजशाला में चल रहे सर्वे के अब कुछ दिन ही शेष से बचे हैं.
आज मंगलवार होने के कारण सर्वे टीम ने सुबह जल्दी पहुंचकर सर्वे का कार्य किया. इसके पश्चात हिंदू समाज ने भोजशाला पहुंचकर पूजा एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया पिछले दिनों सर्वे में लगातार कई महत्वपूर्ण साक्ष्य सर्वे टीम को मिले हैं जिससे हिंदू समाज में हर्ष है.
तो वही मुस्लिम समाज लगातार सर्वे एवं वहां मिली सामग्री का विरोध कर रहा है. मुस्लिम समाज का कहना है कि कुछ अवशेष तो बाद में बाहर से लाकर कमरे में रखे गए थे लेकिन वहीं सूत्रों की माने तो यह अवशेष भी भोजशाला के अंदर से निकले थे. उन्हें ही कमरे में रखा गया था हालांकि अब बड़ी संख्या में नए अवशेष भोजशाला परिसर में निकले हैं. सर्वे का कार्य पूर्ण कर सर्वे टीम संपूर्ण रिपोर्ट हाई कोर्ट में पेश करेगी.