13 जून को परिषद की बैठक में 19 प्रस्ताव सर्व समिति से हुए पारित 

मनीष परिहार की 2 वर्ष के कार्यकाल में मात्र चार बैठकें हुई

 

ओंकारेश्वर ( नि प्र )नगर परिषद ओंकारेश्वर मनीषा परिहार की परिषद में लगभग पिछले 2 वर्षों में निकाय की चार बैठक संपन्न हुई

13 जून को मनीषा परिहार की अध्यक्षता में हुई बैठक में रखे गए 19 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए जिसमें विपक्ष ने भी हरी झंडी दी जो चर्चाओं का विषय बनी हुई है

परिषद की होने वाली बैठक में मीडिया से दूरियां बनाई तो वही पार्षदों के साथ पार्षद प्रतिनिधि एवं पार्षद पति मौजूद रहे

नगर परिषद .साधारण सम्मेलन में फूड कोर्ट की ई नीलामी में प्राप्त सर्वोच्च बोली के स्वीकृति .नवीन बस स्टैंड पर स्थित यात्री प्रतीक्षा की छत नीलामी .कार्यालय भवन के सामने पूर्व से रिक्त भूमि पर दुकान बनाने पर विचार . ब्रह्मपुरी मुख्य मंदिर द्वार के सामने नगर परिषद आधिपत्य की भूमि के नीलामी के पश्चात सर्वोच्च बोली लगाने वाले को दिए जाने पर विचार .चार पहिया वाहन पार्किंग शुल्क संग्रहण वसूली परिषद द्वारा किए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया जबकि ठेकेदार को वसूली नहीं करने की बाद पर मंथन हुआ .

P -1 बस स्टैंड के पश्चिम दिशा में सुलभ शौचालय की रिक्त भूमि पर दुकान निर्माण . स्वच्छ भारत मिशन 2 .0 के अंतर्गत सामुहिक शौचालय निर्माण .गोमुख घाट एसटीपीसी से बालवाड़ी ममलेश्वर मंदिर तक आरसीसी पाइपलाइन डालने .आदर्श रोड डिवाइडर नवनिर्माण में सौंदर्य करण किए जाने के साथ मुख्यमंत्रीशहरी पैदल योजना का संचालन संधारण तथा मुख्यमंत्री शहरी और संरचना योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत सीसी बीटी रोड निर्माण कार्य की दरो एवं डुडको से ऋण लेने के संबंध में कायाकल्प 2 . 0 योजना में आरसीसीबीटी रोड निर्माण दरों की स्वीकृति निकाय की स्वच्छता शाखा में 2 कचरा गाड़ी नर्मदा नदी किनारे स्थित घाटों व्यावसायिक स्थान पर बूस्टर डस्टबिन क्रय करने

आगामी श्रावण माह को दृष्टिगत रखते हुए 30 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखना तथा श्रवण को मध्य नजर सामग्री क्रय करने वित्तीय वर्ष 24 -25 के बजट के अनुमोदन आदि मुद्दों पर पार्षदों ने हरी झंडी दी

 

 

उल्लेखनीय की महत्वपूर्ण तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मलाईदार पदों पर पदस्थ होकर एन केन प्रकरण तरीके से फाइलों को निपटा रहे हैं

प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए में पार्किंग का ठेका नीलामी के माध्यम से किया जाता है जिससे कर्मचारियों के वेतन के साथ अन्य कार्य किए जाते हैं किंतु आदर्श आचार संहिता के चलते निकाय कर्मचारियों तथा सत्ता पक्ष नेताओं के लोगों द्वारा नाका चलाया गया अब परिषद खुद चलाने को लेकर प्रस्ताव पास कर चुकी है अब देखना यह है परिषद चलती है नाका या खुली नीलामी होती है

आगामी दिनों में श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं की व्यवस्था निकाय कर्मचारियों के जिम्मेदारी होगी कर्मचारी अगर पार्किग पर व्यस्त होंगे तो व्यवस्था जरूर चरमरा जाएगी अब सवाल उठने लगे हैं – ?

 

नगर परिषद ओंकारेश्वर भाजपा समर्थित परिषद कि पार्षदों द्वारा चुनी गई मनीषा प्रकाश परिहार वर्तमान अध्यक्ष है जो बैठको के अलावा अन्य दिनों में निकाय कार्यालय तथा लोगों की मूलभूत सुविधाएं वार्डों में भ्रमण करते नहीं देखे जाने से वार्ड वासियों में भी अध्यक्ष के प्रति असंतोष देखा गया निकाय कार्यालय में अध्यक्ष पति तथा सांसद प्रतिनिधि ही आने वाले वार्ड वासियों की समस्या का हल कर रहे हैं तो वहीं अधिकांश वार्डो में महिला पार्षद पति परिषद चला रहे हैं जबकि तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के महत्वपूर्ण परिषद में मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोग कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं

Next Post

दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी दिलाकर रहूंगी: आतिशी

Mon Jun 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 24 जून (वार्ता) दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि उनका स्वास्थ्य चाहे कितना भी ख़राब हो जाए या शरीर को कितना भी कष्ट हो, वह दिल्लीवालों को उनके हक़ का पानी […]

You May Like

मनोरंजन