भिंड, 03 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी। इसके बाद पत्थर से उसका सिर कुचल दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल देर रात रविंद्र और जीतेंद्र आमने सामने हो गए। दोनों के बीच फिर से विवाद बढ़ा और जितेंद्र ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए रविंद्र को गोलियों से भून डाला। फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में यह हत्या की गई है और आरोपी की तलाश जारी है।
इस मामले में चार से पांच लोगों पर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रविंद्र के भाई देवेंद्र सिंह नरवरिया ने बताया कि रात में उसका भाई रविंद्र खेत पर गायों की रखवाली के लिए गया था। पुराने विवाद पर जितेंद्र और उसके परिवार वालों ने उसके भाई को घेर लिया। वह भी कुछ दूरी पर था। सबसे पहले आरोपियों ने उसके भाई के गोली मारी। इसके बाद उन्होंने घेरकर पत्थर से सिर कुचल दिया। इसके बाद जब वह चिल्लाया तो वो भाग खड़े हुए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आई तब तक उसके भाई की मौत हो चुकी थी।