जबलपुर: पनागर थाने में उदय यादव 17 वर्ष निवासी बरखेडा ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 11 बजे रामप्रसाद यादव एवं मिथला बाई यादव पुरानी बुराई पर उसके घर के पास विवाद करने लगे घर से बाहर निकलकर उसके पिता नंदू यादव ने हल्ला करने से मना किया रामप्रसाद ने डण्डे से हमला कर उसके पिता के सिर में चोट पहुंचा दी.
उसने एवं मॉ ने बीच बचाव किया तो रामप्रसाद यादव एवं मिथला बाई यादव जान से खत्म करने की धमकी देते हुये भाग गये। पुलिस ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।