मारूती कार से सवा दो लाख रूपये की शराब जप्त

खिरवा मार्ग में जप्त हुई देशी-विदेशी शराब, ठेकेदार पर कब होगी कार्रवाई

सिंगरौली : जिला आबकारी महकमा ने आज दिन रविवार की सुबह जायसवाल मोड़ के खिरवा मार्ग में दबिश देते हुये एक अल्टो कार से करीब 96 बीएल, कीमत सवा दो लाख रूपये देशी-विदेशी शराब जप्त करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी खेमराज श्याम के मार्गदर्शन में मोरवा वृत्त का अमला कार्रवाई की है। इधर शराब कहा से खरीदा है। क्या इसपर जांच पड़ताल कर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध आबकारी महकमा कार्रवाई करेगा। इसपर भी चर्चा शुरू हो गई है।

जिला आबकारी अधिकारी को मुखबिरों के जरिये सूचना प्राप्त हुई की खिरवा मार्ग में शराब का अवैध बिक्री किये जाने वाहन से परिवहन किया जा रहा है। जहां जिला आबकारी अधिकारी ने टीम रवाना किया और सूचना के आधार पर कार्यवाही के दौरान जायसवाल मोड़ खिरवा रोड पर नीले रंग की मारुति अल्टो कार वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 9522 में राकेश कुमार बैस पिता यदुवंश प्रसाद बैस तथा ददन कुमार बैस पिता बंधु राम निवासी बिरकुनिया थाना मोरवा के अधिपत्य से पावर 10000 कैन बियर 192 नग, कुल 96 बीएल बरामद कर म.प्र. आब. अधि. 1915 की धारा 34(2) तहत प्रकरण दर्ज कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपी को न्यायालय के द्वारा न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेजा गया । प्रकरण की विवेचना जारी है तथा कार को आबकारी की धारा 47(क)(3) के तहत जप्त किया। जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब सवा दो लाख रूपये की है। उक्त कार्रवाई में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक एसके यादव एवं आबकारी आरक्षक अमरपाल सिंह तथा नगर सैनिक राम सिंह, प्रकाश मिश्रा सहित बीरबल साकेत मौजूद रहे।

Next Post

बैढ़न जोन के बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त

Mon Jun 24 , 2024
बैढ़न के गनियारी-बलियरी के कई मोहल्ले में रात से लेकर दिन भर बिजली रही गुल, नलजल का भी नही पुहंचा घरों में पानी सिंगरौली : एमपीईबी बैढ़न जोन की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है। बलियरी एवं गनियारी के कई मोहल्ले में कल शनिवार की रात से […]

You May Like