नवभारत की खबर पर संज्ञान, काल भैरव मंदिर पहुंचे कलेक्टर
एडीएम, एसडीएम, स्मार्ट सिटी सीईओ, अधीक्षण यंत्री, तहसीलदार मन्दिर प्रबन्धक समेत पुरातत्व अफसरों ने दिए अपने अपने तर्क
उज्जैन: मदिरा का भोग लगाकर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण कराने के लिए लाखों श्रद्धालु प्रतिदिन काल भैरव मंदिर पर आते हैं, यहां पर कई अन्य देवालय शिवालय भी है. क्षतिग्रस्त दीवार होने से भय का माहौल बना हुआ है, उक्त दीवार को कलेक्टर ने गुरुवार को मंदिर पहुंच कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए.नवभारत ने काल भैरव मंदिर की अव्यवस्थाओं से लेकर मंदिर की दीवार के क्षतिग्रस्त होने और दानदाताओं द्वारा सामग्री देने के बावजूद निर्माण में कोताही बरते जाने को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था.
एसडीएम ने जिलाधीश को दिखाई दीवार
बुधवार को काल भैरव मंदिर पहुंचे कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को एसडीएम एल एन गर्ग अन्य अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त दीवार से लेकर अन्य निर्माण कार्य की जानकारी दी. कलेक्टर ने सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पुजारी बोले तालमेल का अभाव
काल भैरव मंदिर पर दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं अन्य मंदिरों पर भी जाते हैं ऐसे में जो रास्ते रस्सी बांधकर रुके हुए थे उन्हें भी खोल दिया गया. मंदिर के पुजारियों ने कलेक्टर के दौरे के समय प्रबन्धक को बताया कि क्षतिग्रस्त दीवार को लेकर पुरातत्व विभाग और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का तालमेल न होने की वजह से कार्य रुका हुआ है.
नव वर्ष पर पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आगामी 31 दिसंबर और 1 जनवरी नववर्ष को ध्यान में रखते हुए भी काल भैरव मंदिर पर व्यवस्थाओं को बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए.
बैरिकेट्स और पार्किंग के लिए निर्देश
जिलाधीश ने मंदिर पर जरूरत के हिसाब से विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए, ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति निर्मित न हो तथा कम समय में सुविधापूर्वक सुगमता से श्रद्धालुओं को भगवान श्री काल भैरव के दर्शन हो सकें.
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
काल भैरव मंदिर के समीप नवनिर्मित दुकानों के कारण वहां पास से बहने वाले नाले में अवरोध उत्पन्न हो रहा था. कलेक्टर ने इसे शीघ्र ठीक कर पुनः पहले जैसा करने के निर्देश दिए. इस दौरान एडीएम अनुकूल जैन, एसडीएम एल एन गर्ग, स्मार्ट सिटी सीईओ संदीप शिवा, काल भैरव मंदिर प्रबंधक संजना मार्केंडेय, सीएमएचओ अशोक कुमार पटेल, नगर निगम के अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारीगण मौजूद थे