कोलाढाना में पेड़ और गड्ढे बने परेशानी का सबब

बार बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा निराकरण, अंधेरे में निकलने मजबूर वासी

छिंदवाड़ा। शहर के कोलाढाना में सडक़ के दोनों और लगे पेड़ की शाखाएं और सडक़ों के गड्ढे वहां के रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गए है। हालात यह है कि रात के समय अंधेरा होने के कारण लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। वही सडक़ों में गड्ढे होने के कारण जरा सी बारिश में पानी भर जाता है। इससे वाहनों के निकलने में और पैदल चलने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार गड्ढे बचाने के चक्कर में लोगों की बाइक फिसल जाती है। इस मामले को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायतें की गई। वही वार्ड पाषर्द को भी इस मामले में अवगत कराया गया। इसके बाद भी पार्षद ने कोई ध्यान दिया। वही निगम ने भी अभी तक कोई कदम नहीं उठाया। रत्नाकर का कहना है कि वार्ड पार्षद चुनाव के समय वोट के लिए बड़े बड़े वादे करते है। वार्ड के विकास की बात करते है। जीतने के बाद सारे वादे हवा में चले जाते है। इसी तरह नगर निगम महापौर ने भी बड़े बड़े लुभावने वादे किए। जीतने के बाद वार्डों की सकल भी नहीं देखी। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। वहां के रहवासियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में कलेक्टर से शिकायत की जाएगी। यदि समय रहते हुए शिकायत का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इसमें दीपक गावंडे, रत्नाकर ठाकरे, दीपक नन्देवार, अमर लाल सहित अन्य वार्डवासी शामिल है।

………………………………………..

Next Post

1 रूपए में विद्यार्थियों को मिलेगी बस सुविधा

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पीजी कॉलेज के प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज की तर्ज पर किया जा रहा तैयार फोटो पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा। पीजी कॉलेज को अब प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया जा चुका है। 1 जुलाई से कॉलेज की शुरूआत […]

You May Like