स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं का एक सप्ताह में करें निराकरण

सीईओ नें निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों से चर्चा कर दिये दिशा निर्देश
ग्वालियर: ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा वित्तीय सहायता से नगर निगम द्वारा किये जा रहे प्रगतिरत विकास कार्यो सहित एलईडी स्ट्रीट लाइटो के संधारण कार्य की प्रगति रिपोर्ट जानने के उद्देश्य को लेकर आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर द्वारा समिक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियो को कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय सीमा मे कार्यो को करने के लिये दिशा निर्देश दिये। बैठक मे नगर निगम से अपर आयुक्त मुनीश सिकरवार, अधिक्षण यंत्री जे पी पारा, अधीक्षण यंत्री विधुत कीर्ति वर्धन मिश्रा, स्मार्ट सिटी से अधिक्षण यंत्री सुबोध खरे, सहायक यंत्री अनिल सिंह चौहान, उपयंत्री काजी खलील सहीत संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर मे आयोजित इस समिक्षा बैठक मे श्रीमती माथुर ने सर्वप्रथम स्मार्ट सिटी द्वारा प्रदाय वित्तीय सहायता से नगर निगम द्वारा किये जा रहे डिपोजित वर्क के बारे मे समिक्षा की। श्रीमती माथुर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि स्मार्ट सिटी की वित्तीय सहायता से जो भी कार्य निगम द्वारा किये जा रहे है, उनको तेज गति से निर्धारित समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी की वित्तीय सहायता से कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे निगम संग्राहलय का जीर्णोद्धार, गांधी रोड सोन्द्रीयकरण, नये पडाव पुल के नीचे सोन्द्रीयकरण, फाइन आर्ट काँलेज आँडिटोरियम निर्माण कार्य, कन्वेंशन सेंटर का निर्माण इत्यादी कार्य प्रगतिरत है। श्रीमती माथुर ने निर्देशित किया की जो भी कार्य प्रगतिरत है उनकी समय सारणी बनाकर निर्धारित समय अवधि मे कार्यो को पूर्ण कराया जाये और यदि संबंधित वेंडर द्वारा कार्यो को निर्धारित समय सारणी अनुसार नही किया जा रहा है तो उसके खिलाफ पेनल्टी सहित अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाये।

श्रीमती माथुर ने ऐसे कार्य जो अभी तक टेंडर स्टेज पर भी नही आ पाये है उनकी जगह अन्य कार्यो को लेने के लिये संबंधित अधिकारियो को योजना बनाने के लिये निर्देशित किया।वही समिक्षा बैठक में एलईडी स्ट्रीट लाइट कार्य की समिक्षा करते हुये स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने संबंधित एचपीएल कंपनी के अधिकारियो को निर्देशित किया की वह स्ट्रीट लाइट से जुड़ी समस्याओं का एक सप्ताह मे निराकरण करे। वही उन्होने संधारण कार्य के लिये वार्ड स्तर पर 60 टीमो को गठित करने के लिये भी कंपनी को निर्देशित किया।

उन्होने अधिक्षण यंत्री श्री सुबोध खरे सहित विधानसभा स्तर पर मोनिटरिंग के लिये बनाये गये नोडल अधिकारियो को निर्देशित किया की वह नगर निगम के साथ मिलकर संधारण टीम का वेरिफिकेशन करे और यदि संबंधित वेंडर द्वारा निर्धारित समय सीमा मे उक्त कार्य को नही किया जाना पाये तो उसके खिलाफ टेंडर अनुसार जो भी सख्त वैधानिक कार्यवाही बनती हो उसे किया जाये। श्रीमती नीतू माथुर ने ग्वालियर नगर निगम, स्मार्ट सिटी तथा एचपीएल एजेन्सी के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर संधारण के कार्य को समन्वय बनाकर तेज गति से करने के लिये दिशा निर्देश दिये।

समिक्षा बैठक मे एचपीएल के अधिकारियो ने जानकारी देते हुये बताया कि पूर्व मे वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त दिशा निर्देशो के तारतम्य मे एलईडी स्ट्रीट लाइट के संधारण के कार्य मे तेजी लाई गई है और बरसात मे भी विधानसभा स्तर पर अलग अलग दल गठित कर शिकायतो का निराकरण किया जा रहा है। वही सीसीएमएस बोर्ड लगाने के कार्य को भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बैठक मे संबंधित कंपनी के अधिकारियो ने आश्वासन दिया कि अभी 47 से अधिक टीमे संधारण कार्य मे लगी हुई है औऱ अगले 15 दिन मे वार्ड स्तर पर पूरी 60 टीमे और अन्य जरुरी संसाधन उपलब्ध करा देगे ताकि एलईडी स्ट्रीट लाइट कार्य को और तेजी से किया जा सके। उक्त जानकारी पर श्रीमती माथुर ने संबंधित निगम व स्मार्ट सिटी के अधिकारियो को निर्देशित किया कि व संयुक्त रुप से प्रतिदिन एलईडी स्ट्रीट लाइट संधारण कार्य की मोनिटरिंग कर प्रमाणिक करे औऱ यदि वेंडर द्वारा तय अनुसार कार्य न पाया जाये तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये।
कंट्रोल कमांड सेंटर मे एलईडी स्ट्रीट लाइट का डेसबोर्ड हुआ प्रारम्भ
एलईडी स्ट्रीट लाइट की मोनिटरिंग को लेकर बनाये गये डेश बोर्ड को आज कंट्रोल कमांड सेंटर से संबंधित निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियो की उपस्थिती मे प्रारम्भ किया गया। इस डेश बोर्ड के प्रारम्भ होने से एलईडी स्ट्रीट लाइट की आँनलाइन मोनिटरिंग करना संभव हो सकेगा। इस डेश बोर्ड से सीसीएमएस को इंट्रीगेट किया गया है, जिससे एलईडी स्ट्रीट लाइट आँटोमेटिक आँन आँफ किया जा सकेगा वही पोर्टल पर आँनलाउन शिकायते दर्ज की जा सकेगी व उनका निराकरण की मोनिटरिंग भी की जा सकेगी।

Next Post

चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक को जमानत नहीं

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फर्जी आईएसबीएन नंबर की पुस्तकें बेचने का मामला जबलपुर: फर्जी आईएसबीएन नंबर की पुस्तकें बेचकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किये जाने के आरोपी चिल्ड्रन बुक हाउस के प्रोपराइटर सूर्यकांत शर्मा को अदालत से झटका लगा है। […]

You May Like